अखिलेश यादव और ब्रजेश पाठक के विवाद के बीच CM योगी ने दी पहली प्रतिक्रिया

अखिलेश और ब्रजेश पाठक का विवाद

यूनिक समय, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के बीच जारी विवाद को लेकर पहली बार सार्वजनिक प्रतिक्रिया दी है। हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अप्रत्यक्ष रूप से सपा और उसके नेतृत्व पर निशाना साधा।

सीएम योगी ने लिखा, “यद्यपि समाजवादी पार्टी से शिष्ट आचरण की अपेक्षा करना निरर्थक है, किंतु एक सभ्य समाज उनके अनुचित और अपमानजनक भाषा व्यवहार को स्वीकार नहीं कर सकता।” उन्होंने यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को चाहिए कि वे अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की सावधानीपूर्वक समीक्षा करें और यह सुनिश्चित करें कि वहां प्रयुक्त भाषा मर्यादित और गरिमापूर्ण हो।

यह विवाद ब्रजेश पाठक के डीएनए संबंधी एक बयान के बाद शुरू हुआ, जिस पर सपा के मीडिया सेल ने सोशल मीडिया पर तीखी टिप्पणी की। इसके जवाब में ब्रजेश पाठक ने पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई। बाद में सपा की ओर से विवादित पोस्ट हटा ली गई, लेकिन मामला थमा नहीं।

इसके बाद अखिलेश यादव ने ब्रजेश पाठक पर पलटवार करते हुए बयान दिया। जवाब में ब्रजेश पाठक ने डॉक्टर राम मनोहर लोहिया का हवाला देते हुए समाजवादी पार्टी पर कटाक्ष किया और कहा कि आज की सपा को समाजवाद की मूल भावना का बोध नहीं है।

इस पूरे घटनाक्रम पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी प्रतिक्रिया दी और सपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘परिवारवादी समाजवाद’ अब ‘लठैतवाद’ का रूप ले चुका है।

वहीं, ब्रजेश पाठक की ओर से उनके वकील प्रशांत सिंह अटल ने सपा को कानूनी नोटिस भेजते हुए 15 दिन में माफी मांगने और पोस्ट हटाने की मांग की है। ऐसा न होने पर मानहानि का मुकदमा दायर करने की चेतावनी दी गई है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*