ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय सेना ने दी पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी

भारतीय सेना ने दी चेतावनी

यूनिक समय, नई दिल्ली। भारतीय सेना के वायु रक्षा महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल सुमेर इवान डी’कुन्हा ने एक साहसिक बयान में कहा है कि भारत की सैन्य क्षमताएं अब इतने उन्नत स्तर पर हैं कि पाकिस्तान के किसी भी हिस्से में सटीक हमला किया जा सकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि चाहे पाकिस्तानी सेना का मुख्यालय रावलपिंडी में हो या फिर उसे खैबर पख्तूनख्वा में स्थानांतरित कर दिया जाए, वे कहीं भी खुद को सुरक्षित नहीं रख पाएंगे।

यह बयान ऑपरेशन सिंदूर के बाद सामने आया है, जिसमें भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों और सैन्य इन्फ्रास्ट्रक्चर पर अत्यंत सटीकता से हमला किया। यह जवाबी कार्रवाई पहलगाम में हुए आतंकी हमले के प्रतिउत्तर में की गई थी। ऑपरेशन में लॉइटरिंग म्यूनिशन, लंबी दूरी तक मार करने वाले ड्रोन और गाइडेड हथियारों का प्रभावी उपयोग किया गया, जिसके तहत लश्कर और जैश जैसे आतंकी संगठनों के कंट्रोल रूम, घुसपैठ चौकियां और ठिकाने ध्वस्त कर दिए गए। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस कार्रवाई में 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया गया, जिनमें कुछ भारत के वांछित आतंकी भी शामिल थे।

लेफ्टिनेंट जनरल डी’कुन्हा ने कहा कि अब भारत की सैन्य नीति में बड़ा बदलाव आया है। उन्होंने इसे ‘शिशुपाल सिद्धांत’ नाम दिया – यानी जब तक कोई हमारी सीमाओं को पार नहीं करता, हम सहनशील रहते हैं; लेकिन जैसे ही रेखा पार होती है, जवाब निर्णायक और तेज़ होता है।

उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन में भारत की स्वदेशी सैन्य तकनीक की प्रभावशीलता और तीनों सेनाओं के बीच तालमेल देखने को मिला। सेना द्वारा उपयोग किए गए ड्रोन डिटेक्शन और इंटरसेप्शन सिस्टम ने दुश्मन के UAVs को निष्क्रिय किया। डी’कुन्हा ने कहा कि भारत अब सिर्फ सीमा की रक्षा नहीं कर रहा, बल्कि अपने सैनिकों, छावनियों और नागरिक क्षेत्रों की सुरक्षा सुनिश्चित कर रहा है – यही भारत की असली जीत है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*