
यूनिक समय, नई दिल्ली। गाजीपुर जनपद के मरदह थाना क्षेत्र अंतर्गत नरवर गांव में आज सुबह काशीदास बाबा की पूजा की तैयारियों के दौरान बड़ा हादसा हो गया। पूजा स्थल पर मंडप के लिए बांस लगाते समय एक बांस ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टकरा गया, जिससे सात लोग करंट की चपेट में आ गए। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से झुलस गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गाजीपुर में सुबह लगभग साढ़े छह बजे पूजा की तैयारियां जोरों पर थीं। इसी दौरान कुछ युवक बांस के सहारे झंडा लगा रहे थे, तभी एक लंबा बांस ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टच हो गया। तेज करंट के संपर्क में आते ही एक-एक कर सात लोग बेहोश होकर गिर पड़े।
झुलसे लोगों को तत्काल इलाज के लिए मऊ के फातिमा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान रविंद्र यादव (28), अजय यादव, छोटेलाल और अमन यादव (22) के रूप में हुई है। रविंद्र यादव उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत थे और वर्तमान में आंबेडकर नगर जिले में तैनात थे।
गंभीर रूप से झुलसे अमेरिका यादव (16), संतोष यादव (25) और जितेंद्र यादव (16) का इलाज मऊ में जारी है। इस हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों की सूचना पर मरदह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा गया।
हादसे की जानकारी मिलते ही एएसपी ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर, कासिमाबाद क्षेत्राधिकारी और संबंधित थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। पुलिस अधिकारियों ने स्थिति का जायजा लिया और हादसे की जांच शुरू कर दी है।
Leave a Reply