
यूनिक समय, नई दिल्ली। पाकिस्तान में जल संकट के चलते हालात तेजी से बिगड़ते जा रहे हैं। सिंध और पंजाब प्रांतों के बीच पानी के बंटवारे को लेकर लंबे समय से चल रहा विवाद अब हिंसक रूप ले चुका है। इसी कड़ी में सिंध प्रांत के गृह मंत्री जियाउल हसन लंजर के घर पर प्रदर्शनकारियों ने हमला बोल दिया। रिपोर्टों के मुताबिक, हमलावर हथियारों से लैस थे और उन्होंने घर में आगजनी व तोड़फोड़ की।
यह घटना सिंध के नौशहरो फिरोज जिले के मोरो तालुका की है, जहां विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी झड़पें हुईं। इस हिंसा में दो प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई है जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि सरकार ने छह नहरों और कॉर्पोरेट फार्मिंग प्रोजेक्ट्स के तहत सिंध का पानी पंजाब की ओर मोड़ दिया है, जिससे सिंध में पानी की भारी किल्लत हो गई है।
प्रदर्शनकारियों ने गृह मंत्री के घर के कमरों और फर्नीचर को आग के हवाले कर दिया। जब मंत्री के निजी सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे तो भीड़ ने उन्हें भी निशाना बनाने की कोशिश की, जिसके जवाब में सुरक्षाकर्मियों ने हवाई फायरिंग की। हिंसा के दौरान कुछ ट्रकों में भी आग लगा दी गई और लूटपाट की घटनाएं सामने आई हैं।
इलाके में भारी तनाव है और दहशत का माहौल बना हुआ है। गर्मी के कारण पानी की मांग और भी बढ़ गई है, जिससे हालात और गंभीर हो रहे हैं। सरकार की ओर से अब तक इस स्थिति पर कोई ठोस प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन स्थानीय प्रशासन ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है।
Leave a Reply