
यूनिक समय, नई दिल्ली। अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में स्थित एक यहूदी संग्रहालय के बाहर बीती रात एक गोलीबारी की घटना सामने आई, जिसमें इजरायल दूतावास के दो कर्मचारियों की मौत हो गई। यह वारदात रात करीब 9:15 बजे हुई। पुलिस के मुताबिक, हमलावर को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तारी के समय उसने “फ्री फिलिस्तीन” के नारे लगाए।
इजरायली दूतावास ने पुष्टि की है कि मृतकों में एक पुरुष और एक महिला शामिल हैं, जो दोनों दूतावास में कार्यरत थे। इस दुखद घटना को लेकर संयुक्त राष्ट्र में इजरायल के प्रतिनिधि डैनी डैनन ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे “यहूदी विरोध पर आधारित आतंक का घिनौना कृत्य” बताया।
वहीं, इजरायली दूतावास की प्रवक्ता ताल नैम कोहेन ने कहा कि घटना के बाद स्थानीय और संघीय सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं और उन्हें अमेरिका में मौजूद इजरायली नागरिकों और यहूदी समुदाय की सुरक्षा पर पूरा भरोसा है।
अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पामेला बोंडी ने भी इस हमले पर शोक जताते हुए सोशल मीडिया पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। फिलहाल हमलावर से पूछताछ जारी है और पुलिस यहूदी संग्रहालय की घटना के कारणों की गहन जांच कर रही है।
Leave a Reply