जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के 3-4 आतंकियों को घेरा

किश्तवाड़ मुठभेड़

यूनिक समय, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के सिंहपोरा इलाके में आज सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ शुरू हो गई। इस ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े 3 से 4 आतंकियों को घेर लिया है। संयुक्त कार्रवाई जम्मू-कश्मीर पुलिस, भारतीय सेना और अर्धसैनिक बलों द्वारा अंजाम दी जा रही है।

खुफिया इनपुट मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने छात्रु क्षेत्र के सिंहपोरा गांव में सर्च ऑपरेशन चलाया। इसी दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला। सूत्रों के मुताबिक, ये वही आतंकी हैं जो हाल ही में एक अन्य मुठभेड़ के दौरान बच निकले थे।

किश्तवाड़ जिले के सिंहपोरा इलाके में अब भी गोलीबारी जारी है और सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र को घेरकर ऑपरेशन तेज कर दिया है। अधिकारियों का कहना है कि ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा जब तक सभी आतंकी ढेर नहीं कर दिए जाते।

इससे पहले भी घाटी में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की कार्रवाइयों में तेजी आई है। हाल ही में शोपियां में 13 मई को लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकी मारे गए थे, जबकि 16 मई को त्राल में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी ढेर हुए थे। दोनों ही ऑपरेशनों में भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए थे।

घाटी से आतंकवाद के सफाए के लिए सुरक्षा एजेंसियां लगातार ऑपरेशन चला रही हैं, ताकि शांति व्यवस्था बहाल की जा सके।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*