
यूनिक समय, नई दिल्ली। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद कोर्ट परिसर को खाली करवा लिया गया। सुबह लगभग 11:30 बजे, चीफ जस्टिस को एक ईमेल के जरिए यह धमकी दी गई। इसके बाद, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दो बजे तक हाईकोर्ट को पूरी तरह से खाली कर दिया गया।
इसी दौरान, चंडीगढ़ के एलांते मॉल में भी बम की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना के बाद, बम डिटेक्शन टीम, ऑपरेशन सेल और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। मॉल को खाली करवाकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें पुलिस ने बम जैसी एक संदिग्ध वस्तु बरामद की। बाद में बताया गया कि यह सुरक्षा संबंधी एक मॉक ड्रिल का हिस्सा था।
Leave a Reply