
यूनिक समय, मथुरा। स्वामीघाट क्षेत्र के व्यापारियों ने एक बैठक के दौरान स्वामीघाट व्यापार समिति का गठन किया। यह बैठक महालक्ष्मी मंदिर परिसर में संपन्न हुई, जिसमें सर्वसम्मति से श्याम सुंदर अग्रवाल को समिति का अध्यक्ष चुना गया। साथ ही राधा रमन रुहेला और प्रदीप अग्रवाल को उपाध्यक्ष, ऋषि अग्रवाल को महामंत्री, सुमित अग्रवाल को मंत्री, विष्णु भगत को कोषाध्यक्ष, प्रदीप चूड़ी को संगठन मंत्री तथा राजकुमार शर्मा को प्रचार मंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। लक्ष्मण प्रसाद खंडेलवाल, बाबूलाल खंडेलवाल और विकास जिंदल को समिति के संरक्षक के रूप में मनोनीत किया गया।
बैठक की अध्यक्षता लक्ष्मण प्रसाद खंडेलवाल ने की जबकि संचालन विकास जिंदल ने किया। नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने कहा कि नगर के व्यापारिक हितों और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्थानीय समितियों का गठन किया जा रहा है। नगर महामंत्री शशि भानु गर्ग ने बताया कि नगर के विभिन्न बाजारों में लगभग 70 व्यापारिक इकाइयों की पहचान कर उनके लिए समितियों के गठन की प्रक्रिया जारी है। इसके लिए अलग-अलग पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है।
बैठक में नगर कोषाध्यक्ष मीनालाल अग्रवाल, महामंत्री सुनील साहनी, वरिष्ठ मंत्री विकास जिंदल और राज नारायण गौड़ सहित कई व्यापारी नेता उपस्थित रहे।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने सभी का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर पवन अग्रवाल, पारस अग्रवाल, मोहम्मद मतीन, पंकज जैन, अनुपम भार्गव, चंद्र किशोर शर्मा, बांकेलाल खंडेलवाल, सौरभ महेश्वरी, विष्णु अग्रवाल, आयुष भार्गव, प्रभात खंडेलवाल, अयूब, कृष्ण अग्रवाल और दाऊदयाल अग्रवाल भी मौजूद रहे।
Leave a Reply