कोरोना की वापसी! दिल्ली-केरल समेत कई राज्यों में बढ़े संक्रमण के मामले

कोरोना

यूनिक समय, नई दिल्ली। देश में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले बढ़ने लगे हैं। दिल्ली, हरियाणा, गुजरात, केरल और कर्नाटक सहित कई राज्यों में कोविड-19 संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 312 पहुंच गई है। इनमें सबसे अधिक 95 केस केरल से रिपोर्ट हुए हैं, जबकि दिल्ली में 23, महाराष्ट्र में 56, गुजरात में 33, तमिलनाडु में 66 और कर्नाटक में 16 केस दर्ज किए गए हैं।

राज्यों में कोविड-19 के केस

  • दिल्ली: 23
  • केरल: 95
  • महाराष्ट्र: 56
  • गुजरात: 33
  • तमिलनाडु: 66
  • कर्नाटक: 16
  • उत्तर प्रदेश: 4
  • हरियाणा: 5
  • पुडुचेरी: 10
  • पश्चिम बंगाल: 1
  • सिक्किम: 1

दिल्ली में बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने आपात समीक्षा बैठक की। इसके बाद सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। जांच और निगरानी को सख्त करने के साथ अस्पतालों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है।

सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सतर्कता जरूरी है। सभी अस्पतालों को ऑक्सीजन बेड, दवाएं, टीके, वेंटिलेटर और अन्य जरूरी उपकरणों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है।

गाजियाबाद में भी मिले नए केस

गाजियाबाद में चार नए कोरोना मरीज मिले हैं। इनमें एक 18 वर्षीय युवती और एक दंपती शामिल हैं, जो हाल ही में बेंगलुरु से लौटे थे। इसके चलते जिले में निगरानी और टेस्टिंग बढ़ा दी गई है।

नए वैरिएंट की आशंका

कोविड-19 के इन नए मामलों के पीछे JN.1 वैरिएंट और उसके सब-वैरिएंट्स LF7 और NB1.8 को जिम्मेदार माना जा रहा है। हालांकि इन वैरिएंट्स की गंभीरता को लेकर अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है। संक्रमित मरीजों के सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग की जा रही है, ताकि वैरिएंट के बारे में और जानकारी जुटाई जा सके।

सरकार का संदेश: सावधानी रखें, लेकिन घबराएं नहीं

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जनता को समय-समय पर जरूरी सूचना दी जा रही है। सरकार पूरी तरह सतर्क है और हालात से निपटने के लिए तैयार है। जनता से मास्क पहनने, भीड़भाड़ से बचने और लक्षण दिखाई देने पर तुरंत जांच कराने की अपील की गई है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*