
यूनिक समय, मथुरा। पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की 61वीं पुण्यतिथि के अवसर पर अखिल भारतीय सांप्रदायिकता विरोधी समिति के तत्वावधान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जवाहर उद्यान में स्थित नेहरू जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शुरू हुआ, जहां उपस्थित लोगों ने उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किए और भावपूर्ण स्मरण किया।
सभा की अध्यक्षता कामरेड शिवदत्त चतुर्वेदी ने की। इस अवसर पर गफ्फार अब्बास एडवोकेट, प्रवीण भास्कर एडवोकेट, सुशील सागर एडवोकेट, कॉ. बी.एम. मेहता, महेश चौबे और अर्पित जादौन ने अपने विचार प्रकट किए।
कार्यक्रम का संयोजन वरिष्ठ कांग्रेस नेता वैद्य मनोज गौड़ ने किया। वक्ताओं ने जवाहरलाल नेहरू जी के विचारों, उनके योगदान और देश की प्रगति में उनके अमूल्य योगदान को याद किया।
Leave a Reply