भारत में कोविड-19 के बढ़ते केस पर पूर्व WHO की मुख्य वैज्ञानिक ने दी सलाह

कोविड-19

यूनिक समय, नई दिल्ली। भारत में एक बार फिर से कोविड-19 के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 30 मई 2025 की सुबह 8:00 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 2710 तक पहुंच गई है। सबसे अधिक सक्रिय केस केरल में दर्ज किए गए हैं, जहां कुल 1,147 मरीज संक्रमित हैं। इसके बाद महाराष्ट्र में 424, दिल्ली में 294 और गुजरात में 223 सक्रिय मामले दर्ज हुए हैं।

इस बढ़ती संख्या पर पूर्व विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की मुख्य वैज्ञानिक डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने कहा है कि स्थिति चिंताजनक नहीं है और घबराने की जरूरत नहीं है। उनके अनुसार, “कोरोनावायरस अब हमारे जीवन का हिस्सा बन चुका है और समय-समय पर इसके मामलों में बढ़ोतरी होती रहेगी। लेकिन अब हमारे पास अच्छी प्रतिरक्षा क्षमता है और टीकाकरण ने भी हमारी सुरक्षा को मजबूत किया है, जिससे संक्रमण सामान्यतः हल्के लक्षणों के साथ ही सामने आता है।”

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वायरल संक्रमणों—जैसे कोविड-19, फ्लू या अन्य सांस से संबंधित वायरस—के इलाज में एंटीबायोटिक दवाएं प्रभावी नहीं होतीं। डॉ. स्वामीनाथन ने बताया कि इन मामलों में केवल लक्षणों के आधार पर इलाज किया जाता है, जिसमें गर्म पेय, गरारे और आराम शामिल हैं। एंटीबायोटिक दवाएं केवल तभी दी जाती हैं जब संक्रमण के साथ द्वितीयक बैक्टीरियल संक्रमण हो।

विशेषज्ञों की सलाह है कि लोग सतर्क रहें, लेकिन घबराएं नहीं, और आवश्यक सावधानियों को अपनाते हुए स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*