मथुरा के जिलाधिकारी के नाम से बना फर्जी व्हाट्सएप, जांच में जुटी पुलिस

फर्जी व्हाट्सएप

यूनिक समय, मथुरा। मथुरा के जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह के नाम का दुरुपयोग कर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर लोगों को मैसेज भेजे जा रहे हैं और उनसे पैसे की मांग की जा रही है। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद डीएम ने तत्काल संज्ञान लेते हुए थाना सदर में एफआईआर दर्ज कराई है।

बताया गया है कि मोबाइल नंबर 8562098304 से डीएम के नाम का फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर नागरिकों व अधिकारियों को संदेश भेजे गए। जब यह बात स्वयं डीएम चंद्र प्रकाश सिंह के संज्ञान में आई तो उन्होंने लोगों से सावधान रहने की अपील की और कहा कि इस नंबर से आने वाले किसी भी कॉल या मैसेज पर भरोसा न करें।

जिलाधिकारी ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) से मामले की गहन जांच कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही पुलिस की आईटी सेल को सक्रिय कर आरोपी की पहचान व लोकेशन की जानकारी जुटाने को कहा गया है। फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है और दोषी को जल्द पकड़ने का प्रयास कर रही है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*