
यूनिक समय, नई दिल्ली। रविवार तड़के इजरायली सेना द्वारा गाजा पर किए गए भीषण हवाई हमले में कम से कम 34 फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई। यह जानकारी स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने दी है। रिपोर्टों के अनुसार, हमला अत्यंत घातक था और कई इलाकों में भारी तबाही मच गई।
इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) ने बताया कि इस अभियान के दौरान उन्होंने थाईलैंड के एक नागरिक का शव बरामद किया, जिसे 7 अक्टूबर 2023 को हमास के लड़ाकों ने अगवा किया था। इस हमले में हमास ने इजरायल में 1,200 से अधिक लोगों की हत्या की थी और 238 लोगों को बंधक बना लिया था, जिनमें इजरायली और विदेशी नागरिक शामिल थे।
गौरतलब है कि कतर की मध्यस्थता से 19 जनवरी 2025 को गाजा और हमास के बीच युद्धविराम लागू हुआ था, लेकिन बंधकों की रिहाई को लेकर बनी सहमति पर गतिरोध जारी रहा। हमास ने बंधकों की रिहाई के बदले अपनी कुछ मांगें रखीं, जिन्हें पूरा न किए जाने पर उसने रिहाई प्रक्रिया रोक दी। इसके चलते इजरायल ने गाजा में फिर से सैन्य कार्रवाई शुरू की और अब तक कई क्षेत्रों पर अपना नियंत्रण स्थापित कर चुका है।
इजरायली प्रधानमंत्री कार्यालय ने पुष्टि की है कि थाईलैंड के नागरिक नट्टापोंग पिंटा का शव गाजा के राफा क्षेत्र से एक विशेष सैन्य ऑपरेशन के तहत बरामद किया गया। पिंटा को युद्ध की शुरुआत में किबुत्ज़ निर ओज़ से अगवा किया गया था। बताया गया कि कैद में ही उनकी मौत हो गई थी। वह कृषि कार्य के लिए थाईलैंड से इजरायल आए थे।
फिलहाल गाजा में 55 बंधक अब भी मौजूद हैं, जिनमें से इजरायली अधिकारियों का कहना है कि आधे से अधिक की मृत्यु हो चुकी है। स्थिति लगातार गंभीर बनी हुई है और क्षेत्र में हिंसा थमने के संकेत अभी तक नजर नहीं आ रहे हैं।
Leave a Reply