
यूनिक समय, नई दिल्ली। रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच एक बार फिर रूस ने यूक्रेन पर जबरदस्त हवाई हमला किया है। यूक्रेनी वायु सेना के अनुसार, रूस ने बीती रात यूक्रेन पर 479 ड्रोन और 20 मिसाइलों से हमला किया, जो अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन हमला बताया जा रहा है।
यह हमला मुख्य रूप से यूक्रेन के मध्य और पश्चिमी क्षेत्रों को निशाना बनाते हुए किया गया। यूक्रेनी सेना का दावा है कि उसने 277 ड्रोन और 19 मिसाइलों को हवा में ही मार गिराया, जबकि केवल 10 ड्रोन या मिसाइल अपने लक्ष्य तक पहुंच पाए। हालांकि, इन आंकड़ों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हो पाई है।
यूक्रेनी अधिकारियों ने बताया कि रूस के हमले अक्सर रात के समय होते हैं ताकि अंधेरे का फायदा उठाकर ड्रोन की पहचान मुश्किल हो सके। यह हमला भी रात में ही किया गया।
तीन साल से ज्यादा समय से जारी इस युद्ध में रूस अक्सर नागरिक इलाकों को भी निशाना बनाता रहा है, हालांकि रूस का कहना है कि उसके हमले केवल सैन्य ठिकानों पर केंद्रित होते हैं। संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार, अब तक इस संघर्ष में 12,000 से अधिक यूक्रेनी नागरिक अपनी जान गंवा चुके हैं।
इस ताजा हमले ने एक बार फिर संघर्ष की गंभीरता और यूक्रेनी सुरक्षा प्रणाली की चुनौतियों को उजागर कर दिया है।
Leave a Reply