
यूनिक समय, नई दिल्ली। अहमदाबाद में हुए विमान हादसे को लेकर देशभर में चिंता का माहौल है। इस दुखद घटना पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शोक जताया है और केंद्र सरकार से त्वरित स्पष्टीकरण की मांग की है।
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा कि हादसे को लेकर जल्द से जल्द स्पष्ट जानकारी सामने आनी चाहिए, ताकि किसी भी तरह की आशंकाओं को दूर किया जा सके। उन्होंने यात्रियों और क्रू सदस्यों की सुरक्षा और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए सर्वोच्च स्तर की राहत, बचाव और चिकित्सा सेवाएं मुहैया कराने की अपील की।
इस हादसे को लेकर सिराथू से विधायक और अपना दल (कमेरावादी) की नेता पल्लवी पटेल ने भी शोक व्यक्त किया। उन्होंने लिखा कि उन्हें अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास मेघाणी नगर में हुई विमान दुर्घटना की जानकारी मिली है। उन्होंने भगवान बुद्ध से सभी प्रभावितों की सुरक्षा की प्रार्थना की और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की
एयर इंडिया की ओर से जारी बयान में कहा गया कि फ्लाइट AI171 जो अहमदाबाद से लंदन गैटविक के लिए रवाना हुई थी, वह आज 12 जून को हादसे का शिकार हो गई। कंपनी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और सभी अपडेट्स सोशल मीडिया और एयर इंडिया की वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाएंगे।
इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से बात कर स्थिति की जानकारी ली और केंद्र सरकार की ओर से हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया। हादसे के बाद अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है और डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। साथ ही, अहमदाबाद एयरपोर्ट से सभी उड़ानों को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।
Leave a Reply