
यूनिक समय, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश सरकार की प्रमुख सामाजिक योजना ‘लाडली बहना योजना’ को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक बड़ा ऐलान किया है। अब प्रदेश की पात्र महिलाओं को इस योजना के तहत दिवाली से हर महीने ₹1500 की सहायता राशि दी जाएगी। फिलहाल यह राशि ₹1250 प्रतिमाह है।
मुख्यमंत्री ने गुरुवार, 19 जून को यह घोषणा करते हुए कहा कि महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में यह एक अहम कदम है। इससे पहले उन्होंने रक्षाबंधन के अवसर पर योजना की राशि में अतिरिक्त ₹250 जोड़ने की बात कही थी, जिसके चलते जुलाई माह में लाभार्थियों को ₹1500 मिलेंगे।
सीएम मोहन यादव ने जबलपुर में 16 जून को लाडली बहना योजना की 25वीं किस्त जारी की थी। उस कार्यक्रम में उन्होंने संकेत दिए थे कि आने वाले वर्षों में यह राशि और बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य अगले पांच वर्षों में इस योजना की मासिक सहायता राशि को ₹3000 तक ले जाना है।
गौरतलब है कि ‘लाडली बहना योजना’ की शुरुआत वर्ष 2023 में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की थी। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस योजना ने राज्य में बीजेपी की सत्ता में वापसी में निर्णायक भूमिका निभाई है।
Leave a Reply