UP News: सीएम योगी ने आजमगढ़ में गोरखपुर एक्सप्रेसवे का किया उद्घाटन

गोरखपुर एक्सप्रेसवे

यूनिक समय, नई दिल्ली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज आजमगढ़ पहुंचे, जहां उन्होंने गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया। यह कार्यक्रम सलारपुर में आयोजित किया गया, जहां सीएम योगी का स्वागत स्थानीय भाजपा नेताओं, विशेष रूप से नंद गोपाल नंदी द्वारा किया गया।

उद्घाटन के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की सराहना की। उन्होंने 1857 की क्रांति का उल्लेख करते हुए कहा कि अगर उस समय पूर्वांचल एक्सप्रेसवे जैसा आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर होता, तो शायद देश को जल्द आज़ादी मिल जाती।

सीएम योगी ने जातिवाद की राजनीति पर भी निशाना साधते हुए कहा कि पूर्वांचल में कुछ लोग केवल वोट मांगने आते थे, जबकि अब विकास ही मुख्य एजेंडा है। उन्होंने गंगा एक्सप्रेसवे को भी खासतौर से उल्लेख करते हुए कहा कि यह परियोजना प्रयागराज और सोनभद्र को जोड़ने के साथ-साथ पूर्वांचल में एक नई विकास की राह खोल रही है।

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 91.35 किलोमीटर है। यह गोरखपुर के एनएच-27 पर जैतपुर से शुरू होकर आजमगढ़ के सलारपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जुड़ता है। इस एक्सप्रेसवे का निर्माण चार जिलों—गोरखपुर, संतकबीरनगर, आंबेडकरनगर और आजमगढ़—से होते हुए किया गया है। भविष्य में इसे छह लेन तक विस्तारित किया जा सकता है।

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण में कुल ₹7,283.28 करोड़ की लागत आई है, और इसे दो चरणों में पूरा किया गया। पहले चरण में गोरखपुर के जैतपुर से अंबेडकरनगर के फुलवरिया (48.317 किमी) तक, और दूसरे चरण में फुलवरिया से आजमगढ़ के सलारपुर (43.035 किमी) तक मार्ग का निर्माण किया गया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*