विधानसभा उपचुनाव: लुधियाना-पश्चिम और विसावदर में AAP को मिली शानदार जीत

लुधियाना-पश्चिम और विसावदर में AAP की जीत

यूनिक समय, नई दिल्ली। चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर हुए हालिया उपचुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) ने दो सीटों पर शानदार जीत दर्ज की है। पंजाब की लुधियाना-पश्चिम और गुजरात की विसावदर सीट पर AAP के उम्मीदवारों को भारी मतों से सफलता मिली है। इस जीत से पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं में जबरदस्त उत्साह है।

नतीजों के बाद पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया साझा की। उन्होंने कहा, “गुजरात की विसावदर और पंजाब की लुधियाना पश्चिम सीटों पर आम आदमी पार्टी की शानदार जीत पर सभी कार्यकर्ताओं और जनता को ढेरों बधाई। दोनों जगह हमें पिछली बार से करीब दोगुने अंतर से जीत मिली है, जो इस बात का संकेत है कि लोग हमारे काम से संतुष्ट हैं।”

केजरीवाल ने कांग्रेस और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों पार्टियों ने मिलकर आम आदमी पार्टी को हराने की कोशिश की, लेकिन जनता ने उन्हें सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, “पंजाब में हमारी सरकार के कामकाज से जनता खुश है और गुजरात में अब लोग बीजेपी से थक चुके हैं। उन्हें अब बदलाव की उम्मीद AAP में नजर आ रही है।”

गौरतलब है कि इन उपचुनावों में बीजेपी, कांग्रेस और टीएमसी को एक-एक सीट पर जीत मिली है, जबकि आम आदमी पार्टी ने दो सीटें अपने नाम की हैं। गुजरात में दो सीटों पर उपचुनाव हुए, जिनमें से एक पर AAP और एक पर बीजेपी को जीत मिली। वहीं, पश्चिम बंगाल में TMC और केरल में कांग्रेस को सफलता मिली। सभी सीटों पर 21 जून को मतदान हुआ था और 23 जून को मतगणना संपन्न हुई।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*