
यूनिक समय, मथुरा। शासन ने मथुरा जिले में तीन साल से तैनात 127 डिप्टी कलेक्टरों के तबादले किए हैं। इसी के तहत छाता और गोवर्धन तहसीलों के दो एसडीएम समेत पांच डिप्टी कलेक्टरों का स्थानांतरण अन्य जिलों में किया गया है। इसके साथ ही, मथुरा में खाली हुई पदों पर अन्य जिलों से पांच नए डिप्टी कलेक्टरों की तैनाती की गई है।
सरकार की आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, छाता तहसील की एसडीएम श्वेता सिंह को उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी लखनऊ में सहायक निदेशक नियुक्त किया गया है। वहीं, गोवर्धन तहसील की एसडीएम नीलम श्रीवास्तव को बरेली विकास प्राधिकरण में ओएसडी बनाया गया है। मथुरा जिले के डिप्टी कलेक्टर प्रीति जैन को सुल्तानपुर, राजकुमार भास्कर को रामपुर और अजीत कुमार को मिर्जापुर जिले में स्थानांतरित किया गया है।
इन अधिकारियों के स्थान पर मुजफ्फरनगर से संजय सिंह द्वितीय, जालौन से सुशील कुमार सिंह, कानपुर देहात से राजकुमार चौधरी, ललितपुर से राघवेंद्र शर्मा और चंद्रभूषण प्रताप को मथुरा में तैनाती मिली है।
सूत्रों के अनुसार, मथुरा में तीन वर्ष से अधिक समय से तैनात अन्य अधिकारियों के तबादलों की अगली सूची भी जल्द ही जारी होगी। इसका कारण यह है कि जिले में अभी भी कई ऐसे अधिकारी हैं, जो लंबे समय से अपनी पोस्ट पर बने हुए हैं।
Leave a Reply