Panchayat Season 4 में कौन जीता चुनाव, किसने प्रधान जी को मारी गोलीबारी? हर रहस्य से उठेगा पर्दा

Panchayat Season 4

यूनिक समय, नई दिल्ली। अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो चुकी बहुचर्चित वेब सीरीज ‘Panchayat Season 4’ एक बार फिर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह लेकर आई है। चंदन कुमार द्वारा लिखित और दीपक कुमार मिश्रा के निर्देशन में बनी इस सीरीज का निर्माण द वायरल फीवर (TVF) ने किया है। इस बार कहानी में गांव की राजनीति के साथ-साथ कई नए मोड़ देखने को मिले हैं, जिनमें रोमांच, सस्पेंस और इमोशन्स की भरमार है।

मुख्य कलाकारों में जितेंद्र कुमार (सचिव जी), रघुबीर यादव (प्रधान जी), नीना गुप्ता (मंजू देवी), सुनीता रजवार (क्रांति देवी), चंदन रॉय, संविका, दुर्गेश कुमार और अशोक पाठक शामिल हैं।

Panchayat Season 4 की कहानी इस बार प्रधानी के चुनाव के इर्द-गिर्द घूमती है। मंजू देवी और क्रांति देवी आमने-सामने हैं। जहां पहले के सीजन में मंजू देवी का दबदबा रहा, वहीं इस बार क्रांति देवी बाजी मार लेती हैं। यानी कि बनराकस का खेमा गांव की सत्ता पर काबिज हो जाता है, जिससे कहानी को एक नया मोड़ मिलता है।

चुनावी तनाव के बीच कहानी में सनसनी तब फैलती है जब प्रधान जी पर जानलेवा हमला होता है। कई दर्शक इसे बनराकस की साजिश मानते हैं, लेकिन असलियत इससे अलग है। हमलावर कोई और नहीं बल्कि सांसद जी हैं, जिन्होंने व्यक्तिगत स्वार्थ के चलते प्रधान जी पर गोली चलाई।

राजनीतिक ड्रामे के साथ-साथ रिंकी और सचिव जी की प्रेम कहानी भी सीजन का अहम हिस्सा बनी रहती है। इस बार दोनों के बीच रिश्ता और भी गहरा हो जाता है। कई रोमांटिक सीन्स दर्शकों को इमोशनल कर देते हैं और यह प्रेम कहानी सीरीज को एक अलग ही ऊंचाई देती है।

जहां सीजन 4 का अंत प्रधान पद के चुनाव के साथ होता है, वहीं पंचायत सीजन 5 में कहानी और आगे बढ़ेगी। अब गांव में विधायकी चुनाव की तैयारी शुरू होती दिखेगी। सूत्रों की मानें तो यह सीट प्रह्लाद चा के हिस्से आएगी, और अगली कहानी उन्हीं के इर्द-गिर्द घूम सकती है।

ये भी पढ़ें:- आमिर खान की फिल्म “सितारे ज़मीन पर” ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, तोड़े कई रिकॉर्ड

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*