
यूनिक समय, नई दिल्ली। दक्षिण भारतीय सिनेमा की मशहूर और 500 करोड़ रुपये से अधिक की फिल्मों की क्वीन रश्मिका मंदाना ने अपने फैंस को एक नया सरप्राइज दिया है। फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना चुकी रश्मिका अब एक बेहद खास और नए लुक में दर्शकों के सामने आने वाली हैं।
रश्मिका मंदाना की आने वाली फिल्म का नाम ‘मैसा’ है, और फिल्म का पहला लुक 27 जून 2025 को रिलीज हुआ। यह फिल्म एक इमोशनल एक्शन थ्रिलर होगी, जिसका निर्देशन रवींद्र पुले ने किया है, जिन्हें ‘सीता रामम’, ‘अर्ध शताब्दीम’ और ‘अर्जुन चक्रवर्ती’ जैसी फिल्मों के लिए सराहा गया है। फिल्म को अजय और अनिल सय्यापुरेड्डी द्वारा प्रोड्यूस किया गया है, जबकि साईं गोपा इसके को-प्रोड्यूसर हैं।
रश्मिका ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए लिखा, “मैं हमेशा कुछ नया और रोमांचक देने की कोशिश करती हूं, और यह वही है…यह एक ऐसा किरदार है जिसे मैंने पहले कभी नहीं निभाया। यह बहुत तीव्र है, कच्चा है, और मैं इसके लिए नर्वस और एक्साइटेड हूं।”
पोस्टर में रश्मिका एक खतरनाक महिला के रूप में साड़ी पहने, खून से सने चेहरे के साथ नजर आ रही हैं। उनकी आंखों में संघर्ष और दर्द की झलक है, और उनके हाथ में एक धारदार हथियार है। यह लुक उनके अब तक के सभी किरदारों से पूरी तरह से अलग और गहरा प्रतीत होता है।
फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी आने के साथ, रश्मिका के फैंस और दर्शक इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
Leave a Reply