Ranbir Kapoor Ramayana का पहला रिव्यू हुआ वायरल, Box Office पर आएगा तूफान

Ranbir Kapoor Ramayana

यूनिक समय, नई दिल्ली। रणबीर कपूर और साई पल्लवी की मोस्ट अवेटेड माइथोलॉजिकल फिल्म ‘रामायण’ (Ramayana) की पहली झलक 3 जुलाई को देशभर में दर्शकों के सामने पेश की जाएगी। लेकिन रिलीज़ से एक दिन पहले ही फिल्म के डायरेक्टर नितेश तिवारी ने इसका 7 मिनट का विजन शोरील एक खास शख्स को दिखाया, जिसने न सिर्फ फिल्म का रिव्यू किया, बल्कि इसके बॉक्स ऑफिस भविष्य को लेकर भी बड़ा दावा किया है।

फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने Ranbir Kapoor starrer Ramayana की पहली झलक देखने के बाद अपने ऑफिशियल X अकाउंट पर लिखा-

“जय श्री राम… मैंने अभी-अभी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रामायण’ की पहली झलक और 7 मिनट की विजन शोरील देखी। यह अनश्वर गाथा आपको चौंका देगी। मेरी स्ट्रॉन्ग फीलिंग है कि यह सिर्फ आज की फिल्म नहीं है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए बनाई गई है। बॉक्स ऑफिस पर तूफान आने वाला है।”

Ramayana Movie Star Cast

  • रणबीर कपूर – श्रीराम
  • साई पल्लवी – माता सीता
  • यश – दशानन रावण
  • सनी देओल – महाबली हनुमान
  • रवि दुबे – लक्ष्मण
  • अरुण गोविल – राजा दशरथ
  • लारा दत्ता – कैकेयी
  • रकुल प्रीत सिंह – शूर्पणखा

फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं ‘दंगल’ फेम डायरेक्टर नितेश तिवारी, जो इसे अपने ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में देख रहे हैं। फिल्म के निर्माण में हर पहलू पर बारीकी से ध्यान दिया गया है, खासतौर पर VFX और भव्य सेट्स पर।

कब रिलीज होगी Ramayana Movie?

‘रामायण’ को तीन भागों में रिलीज किया जाएगा। इसका पहला भाग Diwali 2026 पर सिनेमाघरों में दस्तक देगा। बाकी दो पार्ट्स भी त्योहारों के खास मौकों पर रिलीज होंगे।

कितना है फिल्म का बजट?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का बजट करीब ₹835 करोड़ है, जिससे यह भारत की सबसे महंगी फिल्मों में शुमार हो चुकी है। मेकर्स का मकसद सिर्फ Box Office पर हिट देना नहीं, बल्कि इस फिल्म को Global Blockbuster बनाना है।

अगर तरण आदर्श की मानें तो रणबीर कपूर की ‘रामायण’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक विरासत बनने जा रही है। मेकर्स को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं और ट्रेड एक्सपर्ट्स इसे Box Office Hurricane बता रहे हैं।

ये भी पढ़ें:- रश्मिका मंदाना के नए अवतार से उठा पर्दा, ‘मैसा’ का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*