
यूनिक समय, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में NDA की सहयोगी पार्टी अपना दल (Apna Dal) ने राज्य सरकार के हालिया फैसले पर कड़ी आपत्ति जताई है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आर. पी. गौतम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा कुछ निष्कासित नेताओं को फिर से निगम और बोर्ड में नियुक्त किए जाने पर नाराजगी जाहिर की है।
पत्र में आर. पी. गौतम ने लिखा कि बीजेपी द्वारा जिन नेताओं को हाल ही में विभिन्न पदों पर फिर से मनोनीत किया गया है, वे पहले पार्टी विरोधी गतिविधियों और अनुशासनहीनता के चलते अपना दल (एस) से तीन साल पहले निष्कासित हो चुके हैं। इनमें मोनिका आर्या और अरविंद बौद्ध का नाम प्रमुख रूप से शामिल है, जिन्हें पूर्व में अपर शासकीय अधिवक्ता और पूर्वांचल विकास बोर्ड का सदस्य बनाया गया था।
आर. पी. गौतम का कहना है कि इन दोनों नेताओं की दोबारा नियुक्ति अपना दल को विश्वास में लिए बिना की गई है, जो गठबंधन धर्म के खिलाफ है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि इन नेताओं को तत्काल प्रभाव से उनके मौजूदा पदों से हटाया जाए ताकि एनडीए गठबंधन में पारदर्शिता और विश्वास कायम रह सके।
अपना दल ने साथ ही पार्टी कोटे से दो नए नाम सरकार को भेजे हैं और आग्रह किया है कि उन्हें ही इन पदों पर मनोनीत किया जाए। पार्टी ने स्पष्ट किया है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन की एक प्रतिबद्ध सहयोगी है और प्रदेश के विकास में लगातार भागीदार रही है।
यह घटनाक्रम एनडीए के भीतर समन्वय और सहयोग को लेकर एक बार फिर चर्चा में आ गया है।
ये भी पढ़ें:- संसद सुरक्षा चूक मामला: हाई कोर्ट से 2 आरोपियों को मिली जमानत, पुलिस ने किया विरोध
Leave a Reply