
यूनिक समय, नई दिल्ली। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को अदालत की अवमानना के मामले में छह महीने की जेल की सजा सुनाई गई है। यह फैसला उस वक्त आया है जब वह लगभग एक साल से देश से बाहर हैं।
स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, यह फैसला न्यायमूर्ति मोहम्मद गुलाम मुर्तुजा मजूमदार के नेतृत्व में तीन सदस्यीय पीठ ने सुनाया। पीठ में न्यायमूर्ति मोहम्मद शफीउल आलम महमूद और न्यायाधीश मोहम्मद मोहितुल हक इनाम चौधरी भी शामिल थे।
इस मामले में एक अन्य आरोपी, गैबांधा जिले के गोबिंदगंज निवासी शकील अकंद बुलबुल उर्फ मोहम्मद शकील आलम को दो महीने की सजा दी गई है।
उल्लेखनीय है कि पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ तख्तापलट के बाद से ही कई आपराधिक और भ्रष्टाचार से जुड़े मामले लंबित हैं, जिनमें हत्या जैसे गंभीर आरोप भी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें:- दलाई लामा ने किया खुलासा, कब और कैसे होगा अगले उत्तराधिकारी का चयन?
Leave a Reply