
यूनिक समय, मथुरा। मथुरा-वृंदावन क्षेत्र के विधायक श्रीकांत शर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर यमुना नदी की सफाई के लिए तीन ट्रैश स्कीमर बोट्स उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। उन्होंने पत्र में उल्लेख किया कि मथुरा और वृंदावन में प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालु यमुना महारानी के दर्शन और पूजन के लिए आते हैं, लेकिन नदी में फैली गंदगी से उनकी आस्था को ठेस पहुंचती है।
नगर आयुक्त जग प्रवेश के अनुसार, यमुना की सफाई के लिए पहले एक मशीन लगाई गई थी, जो अपर्याप्त साबित हुई। अब नगर निगम की ओर से शासन को तीन अतिरिक्त सफाई मशीनों के लिए तीन करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा गया है। योजना के तहत एक मशीन वृंदावन और दो मशीनें मथुरा में लगाई जाएंगी।
हाल ही में हुई वर्षा के कारण भारी मात्रा में गंदा पानी और कचरा यमुना में समा गया था, जिससे कई स्थानों पर नदी की स्थिति अत्यंत खराब हो गई। इस परिस्थिति को देखते हुए नगर आयुक्त ने यमुना की सफाई को प्राथमिकता देने पर बल दिया है।
यह प्रयास न केवल यमुना को स्वच्छ रखने की दिशा में एक कदम है, बल्कि श्रद्धालुओं की भावनाओं का भी सम्मान करता है।
ये भी पढ़ें:- Mathura News: माया टीला हादसे को लेकर मुख्य आरोपी सुनील चैन पर लगी रासुका
Leave a Reply