
यूनिक समय, मथुरा। ब्रज क्षेत्र के सबसे बड़े मेले मुड़िया पूर्णिमा के दौरान देशभर से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को स्वच्छता का संदेश देने के उद्देश्य से एक विशेष अभियान की शुरुआत की गई है। इस कड़ी में शनिवार सुबह जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह स्वयं गोवर्धन पहुंचे और दानघाटी मंदिर क्षेत्र में झाड़ू लगाकर सफाई अभियान की शुरुआत की।
डीएम के साथ स्थानीय नागरिक और उज्ज्वल ब्रज संस्था के कार्यकर्ता भी शामिल हुए। उन्होंने मंदिर के आसपास फैले कचरे को हटाने में सक्रिय भागीदारी की और झाड़ू लगाई। डीएम को सफाई करता देख स्थानीय लोग भी इस पहल में जुड़ गए। जिलाधिकारी ने कहा, “मुड़िया पूर्णिमा मेला स्वच्छ ब्रज की छवि प्रस्तुत करने का बेहतरीन अवसर है।”
उन्होंने श्रद्धालुओं और दुकानदारों से अपील की कि खानपान के बाद पत्तल, प्लास्टिक, बोतल और अन्य कचरा सड़कों पर न फेंके, बल्कि डस्टबिन का प्रयोग करें। इसके साथ ही उन्होंने परिक्रमा मार्ग पर दुकानदारों को अतिक्रमण न करने की हिदायत दी। कहा कि दुकान के आगे नाली या रास्ते पर कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि यह क्षेत्र भारी भीड़ के कारण पहले ही संकुचित हो जाता है।
परिक्रमा मार्ग में सफाई व्यवस्था देखने के दौरान डीएम के साथ उज्ज्वल ब्रज संस्था के कार्यकर्ता भी सक्रिय रूप से शामिल रहे। प्रशासन की यह पहल स्वच्छ भारत मिशन के तहत एक प्रेरणादायक कदम मानी जा रही है।
ये भी पढ़ें:- Jagannath Rath Yatra: पुरी में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, भगवान जगन्नाथ आज लौटेंगे अपने धाम
Leave a Reply