अमेरिका में गिरफ्तार हुआ नीरव मोदी का भाई नेहाल मोदी, जल्द हो सकता है भारत प्रत्यर्पित

नीरव मोदी और नेहाल मोदी

यूनिक समय, नई दिल्ली। नीरव मोदी के भाई नेहाल मोदी को अमेरिका में गिरफ्तार कर लिया गया है। यह गिरफ्तारी भारत सरकार की ओर से प्रवर्तन निदेशालय (ED) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) द्वारा भेजी गई प्रत्यर्पण याचिका के आधार पर की गई है। अमेरिका के अधिकारियों ने भारत को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि 4 जुलाई 2025 को नेहाल मोदी को हिरासत में लिया गया।

नेहाल मोदी पर आरोप है कि उसने पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले में अपने भाई नीरव मोदी की मदद की थी। जांच एजेंसियों के अनुसार, उसने नीरव मोदी के लिए अवैध रूप से अर्जित धन को वैध दिखाने और उसे छिपाने के लिए कई शेल कंपनियों का इस्तेमाल किया। इसका मकसद धोखाधड़ी से कमाई गई रकम को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ट्रैक से दूर रखना था।

अब नेहाल मोदी की प्रत्यर्पण से जुड़ी सुनवाई की अगली तारीख 17 जुलाई 2025 तय की गई है। उस दिन अमेरिका की अदालत में केस की स्थिति पर चर्चा होगी। माना जा रहा है कि नेहाल मोदी उस दिन जमानत की याचिका भी दायर कर सकता है, जिसका अमेरिकी अभियोजन पक्ष विरोध करेगा।

अमेरिकी अदालत में दाखिल प्रत्यर्पण अनुरोध में दो प्रमुख आरोप शामिल हैं। पहला, भारत के धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 की धारा 3 के तहत मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप। दूसरा, भारतीय दंड संहिता की धारा 120-बी और 201 के तहत आपराधिक साजिश और साक्ष्य मिटाने का आरोप।

भारत सरकार की कोशिश है कि नेहाल मोदी को जल्द भारत लाया जाए, ताकि उस पर भारतीय कानून के तहत मुकदमा चलाया जा सके।

ये भी पढ़ें:- 20 साल बाद साथ नजर आए उद्धव और राज ठाकरे, मराठी भाषा पर दिखी एकजुटता 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*