
यूनिक समय, मथुरा। रविवार रात कृष्णा नगर क्षेत्र में लगातार बिजली आपूर्ति बाधित रहने से नाराज़ स्थानीय लोगों ने बिजलीघर का घेराव करते हुए सड़क पर चक्का जाम कर दिया। नाराज भीड़ ने बिजलीघर के चारों ओर वाहनों को खड़ा कर पूरी सड़क अवरुद्ध कर दी, जिससे राहगीरों और वाहनों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ा।
इस दौरान राजकीय मुड़िया पूर्णिमा मेले में गिरिराज जी की परिक्रमा करने आए श्रद्धालु भी जाम में फंस गए और करीब दो घंटे तक उन्हें परेशानी झेलनी पड़ी।
स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि पिछले दो दिनों से क्षेत्र की 15-16 कॉलोनियों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बंद है। लोगों का कहना है कि इस समस्या को लेकर कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक को अवगत कराया गया, लेकिन कहीं से कोई समाधान नहीं निकला।
प्रदर्शनकारियों ने यह भी बताया कि जब वे बिजलीघर के अंदर पहुंचे, तो देखा कि सभी अधिकारियों के कार्यालय में ताले लगे हुए थे। इससे लोगों का गुस्सा और भड़क उठा। इसी नाराजगी के चलते रात करीब 10 बजे बिजलीघर के सामने मुख्य सड़क पर जाम लगाकर विरोध दर्ज कराया गया।
घटना की सूचना मिलते ही कृष्णा नगर चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाकर जाम खुलवाने की कोशिश की। अंततः पुलिस के हस्तक्षेप के बाद लोगों ने शांतिपूर्वक जाम हटा लिया।
स्थिति फिलहाल शांत है, लेकिन स्थानीय लोग जल्द से जल्द बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग पर अड़े हुए हैं।
ये भी पढ़ें:- मथुरा में 24 घंटे के दौरान हुई सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों की गई जान
Leave a Reply