17 साल बाद लौटी तुलसी, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में स्मृति ईरानी का पहला लुक हुआ वायरल

क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2

यूनिक समय, नई दिल्ली। भारतीय टेलीविज़न के पॉपुलर शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ अब नए सीजन के साथ लौट रहा है। इस सीरियल के सीजन 2 से स्मृति ईरानी का बहुप्रतीक्षित फर्स्ट लुक सामने आ चुका है, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। शो में एक बार फिर स्मृति तुलसी विरानी के आइकॉनिक किरदार को निभाते नजर आएंगी।

स्मृति ईरानी को शो के पहले लुक में मैरून साड़ी, लाल बिंदी और पारंपरिक आभूषणों के साथ देखा गया, जो उनके पुराने अवतार की यादें ताज़ा कर देता है। यह तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की गयी है, जिसे देख फैंस बेहद भावुक हो गए।

2000 में शुरू हुआ ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ आठ साल तक चला और इसने भारतीय टेलीविज़न पर अपनी अमिट छाप छोड़ी। अब इसके सीजन 2 की घोषणा ने फैंस की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है। हालांकि शो की शुरुआत 3 जुलाई 2025 को तय थी, लेकिन अब इसके लॉन्च में थोड़ी देरी बताई जा रही है।

पिछले सप्ताह स्मृति ईरानी ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो की 25वीं वर्षगांठ पर एक भावुक पोस्ट साझा किया। उन्होंने लिखा, “25 साल पहले एक कहानी ने भारतीय घरों में प्रवेश किया और अनगिनत ज़िंदगियों का हिस्सा बन गई। यह सिर्फ एक शो नहीं था, यह भावना थी, एक परंपरा थी।” उन्होंने शो से जुड़े सभी दर्शकों का आभार जताया और इसे एक साझा यात्रा बताया।

अब नए सीजन के साथ दर्शकों को फिर से वही पारिवारिक ड्रामा और भावनाओं की गहराई देखने को मिलने वाली है, जिसका इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:- Shefali Jariwala Death: आखिर क्या थी शेफाली जरीवाला की आखिरी इच्छा? 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*