
यूनिक समय, नई दिल्ली। पटना में हुए कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में संलिप्त एक आरोपी विकास उर्फ राजा को आज स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने एनकाउंटर में मार गिराया है।
सूत्रों के अनुसार, राजा ने खेमका की हत्या में शामिल शूटर को हथियार मुहैया कराया था। पुलिस की टीम जब पटना के मालसलामी इलाके में उसे पकड़ने गई, तो उसने टीम पर गोलीबारी कर दी। जवाबी कार्रवाई में STF ने राजा को ढेर कर दिया।
बता दें कि कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या हाल ही में उनके आवास के बाहर गोली मारकर कर दी गई थी। इस घटना ने राजधानी पटना में कानून व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने कई आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई शुरू की थी।
इससे पहले, पुलिस ने इस केस में मुख्य शूटर उमेश को गिरफ्तार किया था। उमेश मूल रूप से पटना सिटी का रहने वाला है, लेकिन वह दिल्ली में ‘विजय’ नाम से रह रहा था। पुलिस जांच में सामने आया कि खेमका की हत्या के लिए 10 लाख रुपये की सुपारी दी गई थी, जिसमें से एक लाख रुपये एडवांस में दिए गए थे। उमेश 24 जून को दिल्ली से पटना आया था।
गिरफ्तार शूटर उमेश की जानकारी के आधार पर पुलिस ने पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित उदयगिरी अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 601 में छापेमारी की, जहां से दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। सिटी एसपी दीक्षा ने छापेमारी की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच जारी है और पूछताछ के बाद ही आगे की जानकारी दी जाएगी।
गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस की यह कार्रवाई बड़ी सफलता मानी जा रही है।
ये भी पढ़ें:- बिहार: पूर्णिया में ‘डायन’ बताकर परिवार के 5 सदस्यों को जलाया जिंदा
Leave a Reply