एयर इंडिया हादसे की जांच में आया अहम मोड़, AAIB ने सौंपी प्रारंभिक रिपोर्ट

AAIB

यूनिक समय, नई दिल्ली। अहमदाबाद में हुए भीषण एयर इंडिया विमान हादसे की जांच में तेजी हुई है। विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने इस मामले में अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट नागरिक उड्डयन मंत्रालय को सौंप दी है। रिपोर्ट की सामग्री फिलहाल गोपनीय रखी गई है और इसे सार्वजनिक नहीं किया गया है।

यह हादसा 12 जून 2025 को तब हुआ था, जब लंदन के लिए रवाना हुआ एयर इंडिया का विमान उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद अहमदाबाद के मेघाणीनगर इलाके में एक हॉस्टल पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस त्रासदी में 241 यात्रियों समेत कुल 260 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि एक यात्री चमत्कारिक रूप से जीवित बच गया।

दुर्घटना के बाद सरकार ने उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए थे। जांच के तहत विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया था और उसके क्रैश प्रोटेक्शन मॉड्यूल (CPM) को सुरक्षित रूप से निकाल कर विश्लेषण के लिए AAIB की लैब में भेजा गया। 25 जून को उसकी मेमोरी से उड़ान से जुड़ा डेटा सफलतापूर्वक प्राप्त कर लिया गया।

ब्लैक बॉक्स में मौजूद तकनीकी डेटा और पायलट-कंट्रोल टावर के बीच हुए संवाद अब जांच एजेंसियों के पास हैं, जिनका गहन विश्लेषण किया जा रहा है। इससे यह स्पष्ट हो सकेगा कि दुर्घटना के पीछे तकनीकी खराबी थी या मानवीय चूक।

AAIB जल्द ही विस्तृत जांच रिपोर्ट पेश करेगी, जिससे इस त्रासदी के पीछे की असली वजह सामने आ सकेगी।

ये भी पढ़ें:- आखिर कौन हैं Archita Phukan? Viral Video ने सोशल मीडिया पर मचाया बवाल 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*