Alia Bhatt की एक्स मैनेजर हुई गिरफ्तार, अभिनेत्री से की थी 77 लाख की ठगी

Alia Bhatt

यूनिक समय, नई दिल्ली। बॉलीवुड सुपरस्टार आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की पूर्व मैनेजर और पर्सनल असिस्टेंट वेदिका प्रकाश शेट्टी (Vedika Prakash Shetty) को जुहू पुलिस द्वारा ₹76.9–77 लाख की कथित धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

वेदिका ने आलिया और उनकी प्रोडक्शन कंपनी Eternal Sunshine Productions Pvt Ltd के खातों से नकली बिल बनाकर राशि निकाल ली।

आरोप है कि वेदिका ने 2021–2024 के बीच आलिया के नकली हस्ताक्षर करवाकर और पेशेवर टूल्स का उपयोग कर ₹76.9 लाख ट्रांसफर कराए। यह फर्जी बिल “ट्रैवल, मीटिंग एवं इवेंट खर्च” के नाम पर तैयार किए गए थे।

आलिया की मां और Eternal Sunshine की निर्देशक सोनी राजदान ने 23 जनवरी 2025 को जुहू पुलिस में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज की थी। वेदिका लगभग पाँच महीने तक फरार रही, लेकिन पुलिस ने उसे बेंगलुरु में उनके बहन के घर से गिरफ्तार किया और मुंबई लाया गया। अदालत में पेशी के बाद उन्हें पुलिस हिरासत में रखा गया है।

Alia Bhatt की टीम की ओर से अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

ये भी पढ़ें:- भारत में लॉन्च हुआ Google Search का नया AI Mode, जानिए इसके इस्तेमाल का तरीका 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*