
यूनिक समय, नई दिल्ली। भारत के महान बल्लेबाज Sunil Gavaskar आज 76 वर्ष के हो गए हैं। ‘Little Master’ की उपाधि पाए सुनील गावस्कर ने टेस्ट क्रिकेट में कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए जो दशक बीत जाने के बावजूद अब तक नहीं टूटे हैं। आइए आज सुनील गावस्कर के जन्मदिन पर जानते हैं उनके Top 3 Unbeatable Test Records, जो आज भी किसी खिलाड़ी के हाथ नहीं आए-
106 लगातार टेस्ट खेलने का भारतीय रिकॉर्ड
सुनील गावस्कर ने भारत के लिए 106 टेस्ट मैच लगातार खेले, यही उन्हें टेस्ट में एक टीम के लिए सबसे अधिक लगातार मैच खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी बनाता है।
डेब्यू सीरीज में सबसे ज्यादा रन – 774 रन
1971 में वेस्ट इंडीज़ दौरे पर गावस्कर ने डेब्यू सीरीज में 774 रन बनाए। जिसमें 4 शतक और 3 अर्धशतक शामिल थे। यह अभी भी किसी भी खिलाड़ी द्वारा टेस्ट क्रिकेट की डेब्यू सीरीज में बनाए गए सबसे अधिक रन हैं।
भारतीय कप्तान के रूप में एक सीरीज में सबसे अधिक रन
1978–79 में कप्तानी में वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ गावस्कर ने 732 रन बनाए, जो आजतक एक भारतीय कप्तान द्वारा किसी टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है।
इन प्रतिष्ठित उपलब्धियों के अलावा, Sunil Gavaskar टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन, 34 शतक, और तेज़ गेंदबाज़ों से निपटने की बेजोड़ तकनीक जैसे अनगिनत रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें:- भारत में लॉन्च हुआ Google Search का नया AI Mode, जानिए इसके इस्तेमाल का तरीका
Leave a Reply