
यूनिक समय, नई दिल्ली। भारतीय सिनेमा की ऐतिहासिक ब्लॉकबस्टर फिल्म Baahubali को रिलीज हुए 10 साल पूरे हो चुके हैं। इस खास मौके पर मेकर्स ने एक खास सरप्राइज की घोषणा की है। निर्देशक S. S. Rajamouli और टीम ने Baahubali The Epic नाम से एक नया वर्जन लाने का ऐलान किया है, जिसमें Baahubali: The Beginning और Baahubali 2: The Conclusion को एक साथ बड़े पर्दे पर पेश किया जाएगा। यह खास संस्करण 31 अक्टूबर 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगा।
फिल्म के ऑफिशियल Instagram पेज से इस अनोखे प्रोजेक्ट की घोषणा करते हुए लिखा गया: “10 साल पहले एक सवाल ने पूरे देश को एक सूत्र में पिरो दिया था… अब वही सवाल और उसका उत्तर लौट रहे हैं, इस बार एक महाकाव्य के रूप में।”
S. S. Rajamouli ने भी इस मौके पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए कहा, “बाहुबली मेरे लिए सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक यात्रा रही है – अनगिनत यादों और प्रेरणाओं से भरी हुई। अब जब इस फिल्म को 10 साल हो चुके हैं, तो हम इसे और भी खास बनाने के लिए ‘Baahubali The Epic’ के जरिए दर्शकों के सामने ला रहे हैं।”
Baahubali फ्रेंचाइज़ी ने भारतीय सिनेमा में नई ऊंचाइयों को छुआ था। 2015 में रिलीज हुई पहली फिल्म बाहुबली: द बिगिनिंग और 2017 में आई बाहुबली: द कन्क्लूजन दोनों ने बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक सफलता हासिल की थी। फिल्म को कई राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिले, जिनमें सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म और सर्वश्रेष्ठ विशेष प्रभाव शामिल हैं।
Baahubali: The Epic दर्शकों को एक बार फिर उस भव्यता, एक्शन और भावनात्मक यात्रा का अनुभव कराएगी जिसने एक दशक पहले देश-विदेश के सिनेमाप्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया था।
ये भी पढ़ें:- आखिर कौन हैं Archita Phukan? Viral Video ने सोशल मीडिया पर मचाया बवाल
Leave a Reply