
यूनिक समय, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में अचलगंज क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला ने अपने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की साजिश रच डाली। पुलिस ने वारदात का खुलासा करते हुए महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि तीसरे आरोपी की तलाश जारी है।
मामला जाजमऊ के इखलाक नगर का है, जहां रहने वाले इमरान उर्फ काले की हत्या की गई थी। पुलिस जांच में सामने आया कि उसकी पत्नी शीबा ने प्रेमी फरमान और उसके साथी रफीक कुरैशी उर्फ लल्ली के साथ मिलकर इस हत्या को अंजाम दिया। बताया गया कि इमरान नशे का आदी था और घर की जिम्मेदारियों को ठीक से नहीं निभा पा रहा था। इसी बीच उसकी पत्नी शीबा की नजदीकियां अचलगंज के तुर्किहा बदरका निवासी फरमान से बढ़ गईं।
तीन साल पहले इमरान से प्रेम विवाह करने वाली शीबा की फरमान से मुलाकात एक दोस्ती के रूप में शुरू हुई थी, जो धीरे-धीरे प्रेम संबंध में बदल गई। कुछ समय के लिए फरमान विदेश (सऊदी अरब) चला गया, लेकिन चार महीने पहले जब इमरान और शीबा में विवाद हुआ तो वह मायके चली गई। 16 जून को फरमान की वापसी के बाद दोनों का मिलना फिर शुरू हो गया।
एक जुलाई को शीबा को अपनी गर्भावस्था का पता चला, जिसमें फरमान का नाम सामने आया। फरमान ने गर्भपात कराने को कहा, लेकिन शीबा इसके लिए तैयार नहीं हुई। उसने फरमान से शादी करने की जिद की और अपने पति को रास्ते से हटाने की योजना बना डाली।
योजना के अनुसार, फरमान ने अपने दोस्त रफीक की मदद ली। छह जुलाई को इमरान को पहले नशा करवाया गया और उसके बाद फरमान ने उसे रात में दोबारा बुलाया। नशे की हालत में इमरान को बाइक पर बैठाकर अचलगंज के सिटी ड्रेन नाले के पुल तक ले जाया गया, जहां उसकी गला रेतकर हत्या कर दी गई और शव को नाले में फेंक दिया गया।
पुलिस ने मोबाइल कॉल डिटेल्स और तकनीकी जांच के आधार पर वारदात का खुलासा किया। आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया गया है।
सीओ बीघापुर ऋषिकांत शुक्ल के अनुसार, शीबा और फरमान को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, जबकि तीसरे आरोपी रफीक की तलाश जारी है। गिरफ्तारी में थाना प्रभारी राजेश पाठक, उपनिरीक्षक लक्ष्मी नारायण द्विवेदी और स्वाट टीम की अहम भूमिका रही।
Leave a Reply