
- तसीया गांव में जैव उर्वरक अभियान एवं किसान सभा का आयोजन
यूनिक समय, मथुरा। गोवर्धन ब्लॉक के ग्राम तसीया में इफको द्वारा जैव उर्वरक जागरूकता अभियान एवं किसान सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत इफको के उप क्षेत्र प्रबंधक द्वारा किसानों के स्वागत एवं अभिनंदन के साथ हुई। उन्होंने इफको के जैव उर्वरक एनपीके कन्सोर्टिया, नैनो यूरिया प्लस, नैनो डीएपी और सागरिका तरल की उपयोग विधियों और उनके फायदों पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नैनो उर्वरक मृदा की उर्वरता को बनाए रखते हैं और फसल उत्पादन को बढ़ाने में सहायक होते हैं। दानेदार यूरिया के अत्यधिक प्रयोग से मृदा की गुणवत्ता प्रभावित होती है, जबकि नैनो उर्वरकों के प्रयोग से खेती की लागत में कमी और उत्पादकता में वृद्धि संभव है।
इफको मथुरा बाजार मंडी के बिक्री अधिकारी राहुल मिश्रा ने एनपीके कन्सोर्टिया एवं बायो डीकंपोजर के प्रयोग की विधियां साझा कीं। एमडीई कुलदीप चतुर्वेदी ने सागरिका तरल और नेचुरल पोटाश पर जानकारी दी। ग्राम प्रधान बीरपाल सिंह ने किसानों से नैनो उर्वरकों के प्रयोग की अपील की। कार्यक्रम में 30 से 35 प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे। इस अवसर पर किसानों को निःशुल्क एनपीके कन्सोर्टिया एवं सागरिका तरल के सैंपल भी वितरित किए गए। आत्मनिर्भर सहकारी समिति के आंकिक रमेश एवं इफको एसएफए दुर्गपाल भी मौजूद रहे।
Leave a Reply