
यूनिक समय, नई दिल्ली। गुरुग्राम में 25 वर्षीय टेनिस कोच राधिका यादव की गोली मारकर हत्या करने के मामले में नया खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में सामने आया है कि राधिका की अपनी कोई टेनिस अकादमी नहीं थी, बल्कि वह विभिन्न जगहों पर टेनिस कोर्ट किराये पर लेकर खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देती थीं।
पुलिस का कहना है कि यही बात उनके पिता दीपक यादव को पसंद नहीं थी और इसी को लेकर दोनों के बीच लंबे समय से तनाव था। दीपक अक्सर राधिका से ट्रेनिंग बंद करने की बात कहते थे, लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं थीं। पुलिस के अनुसार, इसी मतभेद ने आखिरकार एक दुखद अंत ले लिया।
इससे पहले पुलिस ने बताया था कि राधिका एक टेनिस अकादमी चलाती थीं और पिता-पुत्री के बीच विवाद की वजह आर्थिक निर्भरता को लेकर था। लेकिन अब स्पष्ट हुआ है कि दीपक यादव आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर थे और कई संपत्तियों से उन्हें नियमित किराया मिलता था।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूछताछ में दीपक ने अपनी बेटी की हत्या करने की बात कबूल की है। आरोपी ने स्वीकारा कि वह नहीं चाहता था कि उसकी बेटी कोचिंग के जरिए पैसा कमाए। परिवार के एक करीबी ने बताया कि दीपक ने बचपन से ही राधिका के टेनिस करियर को समर्थन दिया था, लेकिन बाद में वह उसके प्रशिक्षण सत्रों से परेशान रहने लगे थे।
यह वारदात गुरुवार को गुरुग्राम के सेक्टर 57 स्थित सुशांत लोक इलाके के उनके घर पर हुई थी। पुलिस को घटनास्थल से पांच कारतूस और एक ज़िंदा गोली बरामद हुई है। आरोपी को शनिवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
ये भी पढ़ें:- Ahmedabad Plane Crash: AAIB रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, टेकऑफ के तुरंत बाद इस वजह से हुआ क्रैश
Leave a Reply