हाईवे के बाईपास पर डग्गेमारों ने लगाया जाम, तीन टैम्पो सीज, हाईवे से नंदगांव रोड तक लगा था जाम

कोसीकलां । हाइवे के रेलवे पुल और नंदगांव रोड की ओर जाने वाले मार्गों पर खडे होकर जाम लगाने वाले डग्गेमारों के खिलाफ पुलिस ने हंटर चलाया। कार्रवाई से अचंभित वाहनों में खलबली मच गई। पुलिस ने तीन टैम्पो सीज कर सख्त संदेश दिया है।
दरअसल शनिवार को कोकिलावन धाम एवं बरसाना की ओर जाने वाले वाहनों की अधिकता होती हैं। दिल्ली की ओर से आने और जाने वाले वाहनों का अच्छा खासा प्रवाह हाईवे के बाईपास एवं रेलवे पुल के यूटर्न से होता है। लेकिन यहां डग्गेमारों का एकछत्र राज रहता है। मसलन बाईपास पर अधिकतर जाम के हालात बने रहते है। शनिवार को इस स्थिति को लेकर पुलिस ने डग्गेमारों के खिलाफ अभियान चलाया। पुलिस के अचानक बदले रवैये को लेकर डग्गेमारों में खलबली मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वाहनों में भगदड गच गई। लेकिन कुछ टेम्पो वही खडे रह गए। पुलिस ने तीन टैम्पों को पकडकर सीज कर दिया। इंस्पेकटर अरविंद कुमार निर्वाल ने सभी वाहन चालकों को चेतावनी देते हुए हाईवे एवं अतिव्यस्त मार्गों में बाधा उत्पन्न न करने को कहा है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*