
यूनिक समय, नई दिल्ली। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी Saina Nehwal और उनके पति Parupalli Kashyap ने शादी के 7 साल बाद अलग होने का निर्णय लिया है। इस फैसले की जानकारी Saina Nehwal ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से दी, जिसमें उन्होंने लिखा कि जीवन कभी-कभी लोगों को अलग रास्तों पर ले जाता है और इसी कारण मैंने और Parupalli Kashyap ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया है।
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी Saina ने लिखा, “हमने बहुत सोचने के बाद यह निर्णय लिया है। हम अब अपने-अपने जीवन में शांति, आत्म-विकास और उपचार के रास्ते पर आगे बढ़ना चाहते हैं। मैं उन खूबसूरत पलों के लिए आभारी हूं और कश्यप के भविष्य के लिए शुभकामनाएं देती हूं। हमारी निजता का सम्मान करने के लिए आप सभी का धन्यवाद।”
![]()
Saina Nehwal और पारुपल्ली कश्यप की मुलाकात हैदराबाद की पुलेला गोपीचंद बैडमिंटन अकादमी में हुई थी। दोनों ने सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 2018 में शादी की थी।
बैडमिंटन के अंतरराष्ट्रीय मंच पर दोनों खिलाड़ियों ने भारत का नाम रोशन किया है। Saina Nehwal ने 2012 के लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक हासिल किया था और 2015 में दुनिया की नंबर एक महिला बैडमिंटन खिलाड़ी बनी थीं। वहीं, कश्यप ने 2014 के ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीता था और विश्व रैंकिंग में छठे पायदान तक पहुंचे थे।
इस खबर ने खेल जगत में हलचल मचा दी है और फैन्स अब दोनों के व्यक्तिगत फैसले का सम्मान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- क्या आशीष चंचलानी एली एवराम को कर रहे हैं डेट? वायरल तस्वीर ने फैन्स को किया हैरान
Leave a Reply