
यूनिक समय, नई दिल्ली। यमन में भारतीय मूल की नर्स निमिषा प्रिया को दी जाने वाली फांसी की सजा फिलहाल टाल दी गई है। यह फैसला 16 जुलाई 2025 को फांसी से एक दिन पहले लिया गया, जिससे उनके परिजनों और समर्थकों ने राहत की सांस ली है।
सूत्रों के अनुसार, यमन की अदालत ने निमिषा प्रिया को एक यमनी नागरिक की हत्या के आरोप में दोषी ठहराया था और 16 जुलाई को फांसी की सजा तय की गई थी। हालांकि, भारतीय अधिकारियों की ओर से चल रही कूटनीतिक कोशिशों और बातचीत के चलते फिलहाल इस सजा को स्थगित कर दिया गया है।
भारत सरकार इस मामले में लगातार सक्रिय रही है। रिपोर्टों के मुताबिक, निमिषा के परिवार को पीड़ित पक्ष के साथ सुलह का रास्ता तलाशने के लिए अतिरिक्त समय दिए जाने की मांग की जा रही थी। इसी के तहत भारतीय दूतावास के अधिकारी यमन की जेल और अभियोजन अधिकारियों से लगातार संपर्क में बने रहे।
इन प्रयासों के चलते निमिषा प्रिया को मिलने वाली सजा पर अस्थायी रोक लग सकी है। यह फैसला संवेदनशील वार्ताओं और मानवीय पहलुओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। अब आगे की प्रक्रिया में यह देखा जाएगा कि क्या दोनों पक्ष आपसी सहमति से किसी समाधान पर पहुंच सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को बम से उड़ाने की धमकी, 4 RDX बम होने का किया दावा
Leave a Reply