
यूनिक समय, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के परभणी जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 19 वर्षीय गर्भवती महिला ने चलती बस में सफर के दौरान बच्चे को जन्म दिया, लेकिन जन्म के तुरंत बाद उसने कथित पति के साथ मिलकर नवजात को कपड़े में लपेटकर बस की खिड़की से बाहर फेंक दिया। इस अमानवीय हरकत के कारण नवजात की मौत हो गई।
घटना मंगलवार सुबह करीब 6:30 बजे पाथरी-सेलु मार्ग पर घटी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस से किसी चीज को बाहर फेंके जाते हुए देखकर एक स्थानीय नागरिक ने पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बस का पीछा किया और वाहन को रोका।
पुलिस के मुताबिक, महिला की पहचान रितिका ढेरे के रूप में हुई है, जो संत प्रयाग ट्रैवल्स की स्लीपर कोच बस से पुणे जा रही थी। उसके साथ एक व्यक्ति अल्ताफ शेख भी था, जिसने खुद को उसका पति बताया। बस यात्रा के दौरान रितिका को प्रसव पीड़ा हुई और उसने बस में ही बच्चे को जन्म दिया।
हालांकि नवजात को जन्म देने के कुछ ही देर बाद, दोनों ने उसे कपड़े में लपेटकर चलती बस की खिड़की से बाहर फेंक दिया। जब ड्राइवर को इस हरकत का आभास हुआ, तो उसने पूछताछ की। शेख ने सफाई दी कि उसकी पत्नी को उल्टी हो गई थी, इसलिए उन्होंने बाहर कुछ फेंका। लेकिन बात संदिग्ध लगने पर ड्राइवर ने पुलिस को जानकारी दी।
पुलिस ने दोनों को मौके पर ही हिरासत में ले लिया। पूछताछ में सामने आया कि वे बच्चे का पालन-पोषण करने में असमर्थ थे, इसी वजह से उन्होंने यह कदम उठाया। दोनों परभणी के रहने वाले हैं और पिछले डेढ़ साल से पुणे में रह रहे थे। हालांकि, पति-पत्नी होने का कोई वैध दस्तावेज वे पुलिस को नहीं दिखा सके।
फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। नवजात की मौत के कारण इस मामले को गंभीर अपराध की श्रेणी में लिया गया है।
ये भी पढ़ें:- बेंगलुरु में फिजिक्स और बायोलॉजी के लेक्चरर ने छात्रा के साथ किया गैंगरेप
Leave a Reply