
यूनिक समय, मथुरा। जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह का फर्जी वाट्सअप एकाउंट बनाने के बाद अब किसी ने उनका फर्जी सोशल मीडिया एकाउंट बना कर लोगों व अधिकारियों से रुपये की डिमांड की है। ऐसी ही डिमांड जब डीएचओ से की तो इसकी जानकारी जिलाधिकारी को हुई उन्होंने तुरंत सदर थाने में एफआईआर दर्ज करा दी।
जनपद में साइबर अपराधियों पर लगातार तबाड़तोड़ कार्यवाही के बाबजूद भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है। जनपद में लगातार साइबर अपराध का मामले बढ़ते ही जा रहा हैं। आम लोगों के साथ साइबर अपराधी अधिकारियों को भी निशाने पर ले रहे हैं। जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने लोगों से अकाउंट से न जुड़ने की अपील की है। इससे पहले भी फर्जी अकाउंट बनाने और पैसे मांगने का मामला भी सामने आया था। जिलाधिकारी के फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट से हड़कंप मच गया है। गत माह पूर्व डीएम का फर्जी व्हाट्सअप एकाउंट बनाकर साइबर ठगों ने जिला उद्यान अधिकारी (डीएचओ) से 50 हजार रुपये की मांग की थी। हालांकि सूझबूझ से वह बच गए थे। डीएम का मैसेज पढ़ने के बाद डीएचओ दंग रह गए।
उन्होंने डीएम के पर्सनल नंबर पर फोन किया और मामले की जानकारी दी। तब जाकर जालसाजी पकड़ में आई। डीएम ने इसकी एफआईआर नम्बर के आधार पर सदर थाने में दर्ज कराई है। उन्होंने जिले के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों और आम नागरिकों से अपील की है कि ठगों से सावधान रहें। उनके किसी मैसेज पर ध्यान नहीं दें। ऐसे व्यक्ति की कोई जानकारी किसी को मिले तो वह उनको दे सकते हैं।
Leave a Reply