दुनिया भर में छाया Labubu Doll का जादू, 1.2 करोड़ में बिकी डरावनी दिखने वाली गुड़िया!

Labubu Doll

यूनिक समय, नई दिल्ली। इन दिनों एक अनोखी और रहस्यमयी दिखने वाली गुड़िया ने सोशल मीडिया और बाजार में तहलका मचा रखा है जिसका नाम है Labubu Doll । बच्चों से लेकर बड़ों तक, हर कोई इस अजीब लेकिन स्टाइलिश गुड़िया का दीवाना बन गया है। खास बात यह है कि ये डॉल न सिर्फ दिखने में अलग है, बल्कि इसकी मार्केटिंग और बिक्री का तरीका भी बेहद खास है।

Labubu Doll को 2015 में हांगकांग के कलाकार Kasing Lung ने डिज़ाइन किया था। नॉर्डिक परीकथाओं से प्रेरित इस कैरेक्टर को उन्होंने एक काल्पनिक दुनिया का हिस्सा बनाते हुए तैयार किया था। बड़ी आंखें, लंबे दांत और विचित्र शक्ल-सूरत वाली यह डॉल देखने में डरावनी जरूर लग सकती है, लेकिन लोग इसे बेहद क्यूट और स्टाइलिश मान रहे हैं।

इस डॉल की लोकप्रियता की असली शुरुआत हुई चीन से, जब Pop Mart नामक कंपनी ने इसे बड़े पैमाने पर बेचना शुरू किया। खास बात ये है कि Labubu Doll को ‘ब्लाइंड बॉक्स’ के रूप में बेचा जाता है — यानी ग्राहक को यह नहीं पता होता कि बॉक्स के अंदर कौन सा वेरिएंट मिलेगा। यह तरीका ग्राहकों में जिज्ञासा और उत्सुकता को इतना बढ़ा देता है कि लोग बार-बार इसे खरीदने के लिए मजबूर हो जाते हैं, एकदम लकी ड्रॉ की तरह।

इस अनोखी बिक्री रणनीति और सोशल मीडिया पर बढ़ती लोकप्रियता ने Labubu Doll को एक ग्लोबल ट्रेंड बना दिया है। रिहाना और दुआ लिपा जैसी मशहूर हस्तियां भी इसे अपने साथ लेकर नजर आ चुकी हैं। भारत समेत दुनिया भर में कई सेलेब्रिटी और इन्फ्लुएंसर इसे अपने कलेक्शन में शामिल कर चुके हैं।

हालांकि, इसके डरावने लुक को लेकर कुछ अफवाहें भी सामने आई हैं। कुछ सोशल मीडिया पोस्ट में इसे प्राचीन राक्षस ‘पाजुजु’ से जोड़ने की कोशिश की गई, लेकिन Snopes और Britannica जैसी विश्वसनीय फैक्ट-चेकिंग साइट्स ने इन दावों को खारिज करते हुए साफ कहा है कि ऐसी कोई समानता नहीं है और यह पूरी तरह काल्पनिक कैरेक्टर है।

Labubu की बढ़ती मांग ने Pop Mart को जबरदस्त आर्थिक सफलता दिलाई है। 2025 में इस डॉल ने करीब 400 मिलियन डॉलर का रेवेन्यू जेनरेट किया। हाल ही में बीजिंग में इस डॉल के 131 सेंटीमीटर ऊंचे संस्करण की नीलामी 1.08 मिलियन युआन (लगभग 1.2 करोड़ रुपये) में हुई। इसके छोटे वर्जन भी लाखों रुपये में बिक रहे हैं।

भारतीय बाजार में Labubu Doll की कीमत विभिन्न आकार और संस्करणों के अनुसार अलग-अलग होती है। छोटे Labubu कीचेन आमतौर पर ₹260 से ₹700 के बीच मिलते हैं। वहीं, बड़े आकार या स्पेशल एडिशन Labubu Dolls की कीमत इससे कहीं ज्यादा हो सकती है। IndiaMART पर एक प्लास्टिक Labubu Doll (Blind Box Edition) लगभग ₹700 प्रति पीस में उपलब्ध है। इनकी कीमतें इस बात पर निर्भर करती हैं कि डॉल किस वेरिएंट की है – रेगुलर, लिमिटेड एडिशन या कलेक्टर्स सीरीज़।

इस जबरदस्त सफलता ने Pop Mart के फाउंडर वांग निंग को चीन के सबसे युवा अरबपतियों में शामिल कर दिया है, जिनकी नेटवर्थ अब 22.7 बिलियन डॉलर तक पहुंच चुकी है।

Labubu Doll सिर्फ एक खिलौना नहीं रही, यह एक फेशन स्टेटमेंट बन चुकी है। चाहे वह इसका रहस्यमय लुक हो या इसके पीछे की स्मार्ट मार्केटिंग, Labubu ने ग्लोबल टॉय मार्केट में तहलका मचा दिया है।

ये भी पढ़ें:- नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बेटी ने सबको किया हैरान, वायरल हुआ ऑडिशन वीडियो 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*