दुर्गापुर में PM मोदी ने ₹5400 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास

दुर्गापुर में PM मोदी

यूनिक समय, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज, शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में ₹5400 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने दुर्गापुर को “भारत की जनशक्ति का केंद्र” बताया और कहा कि यह केवल इस्पात उत्पादन के लिए नहीं, बल्कि देश की श्रमशक्ति के लिए भी महत्वपूर्ण है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इन परियोजनाओं से क्षेत्र की कनेक्टिविटी मजबूत होगी और गैस आधारित परिवहन को बढ़ावा मिलेगा, जिससे औद्योगिक विकास के साथ-साथ स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। उन्होंने रघुनाथपुर और दुर्गापुर की फैक्ट्रियों के अपग्रेडेशन पर ₹1,500 करोड़ के निवेश की जानकारी भी दी, जिससे उत्पादन क्षमता में वृद्धि होगी।

पीएम मोदी ने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए तीन मूल मंत्र भी दिए—विकास से सशक्तिकरण, रोजगार से आत्मनिर्भरता और संवेदनशीलता से सुशासन। उन्होंने कहा कि इन मूल सिद्धांतों के आधार पर सरकार देश के हर हिस्से में विकास को पहुंचा रही है।

इसके अलावा उन्होंने बताया कि पिछले 10 वर्षों में देश में गैस कनेक्टिविटी के क्षेत्र में बड़ा बदलाव आया है। ‘वन नेशन, वन गैस ग्रिड’ के तहत ‘प्रधानमंत्री ऊर्जा योजना’ को गति दी जा रही है, जिसके अंतर्गत पश्चिम बंगाल सहित छह पूर्वी राज्यों में गैस पाइपलाइन बिछाई जा रही है। इससे उद्योगों को नई ऊर्जा मिलेगी और परिवहन क्षेत्र में भी सुधार होगा।

प्रधानमंत्री ने देश के बुनियादी ढांचे में हो रहे परिवर्तन पर भी प्रकाश डाला और कहा कि सड़क, रेल, गैस और हवाई अड्डों जैसे क्षेत्रों में हो रहे व्यापक बदलाव भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में मजबूत आधार तैयार कर रहे हैं। दुर्गापुर में इन योजनाओं के शुभारंभ के साथ ही उन्होंने वहां के नागरिकों को बधाई दी और विश्वास जताया कि इससे क्षेत्र में विकास का नया युग शुरू होगा।

ये भी पढ़ें:- फर्रुखाबाद में मासूम से दरिंदगी करने वाला 50 हजार का इनामी आरोपी एनकाउंटर में ढेर 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*