
यूनिक समय, मथुरा। जैंत पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स आगरा ने संयुक्त कार्रवाई करके नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनसे तीन किलो ग्राम अफीम और 100 ग्राम चरस बरामद की है। बरामद माल की अनुमानित कीमत 30 लाख रुपये है।
एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स आगरा की टीम को सूचना मिली कि जैंत क्षेत्र से होकर नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले अफीम आदि को लेकर गुजरने वाले हैं। इस जानकारी पर एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम ने जैंत पुलिस को साथ लेकर हाईवे 19 पर चेकिंग शुरू कर दी। चेकिंग के दौरान टीम द्वारा की गई संयुक्त कार्रवाई में नशा तस्करों की सियाज कार पकड़ में आ गई। पुलिस ने कार में सवार गुरमैल सिंह निवासी ग्राम सौंटी थाना लाडवा जिला कुरुक्षेत्र हरियाणा व सुल्तान सिंह निवासी जौगना खेड़ा थाना केयूके जिला कुरुक्षेत्र हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कार से तीन किलो अफीम बरामद की। इसकी कीमत करीब तीस लाख है। 100 ग्राम नाजायज चरस भी बरामद की।
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि 2015 में लखनऊ से बरेली जाने वाले हाइवे पर फरीदपुर में ढाबा खोल रखा था। ढाबे पर ड्राइवर अफीम व डोडा की मांग करते थे। एक ट्रक ड्राइवर ने करन नाम के व्यक्ति से उसकी मुलाकात कराई। वह सेनापति इम्फाल का रहने वाला था। उसके माध्यम से अफीम के कारोबार से जुड़ गया। इसके बाद उसने अपने परिचितों के साथ बड़े पैमाने पर अफीम की तस्करी करना शुरू कर दिया। अफीम की तस्करी के दौरान गुहाटी में पकड़े गए।
इसके बाद अपने मित्र जगजीत सिंह की गर्लफ्रेंड सलोनी के माध्यम से अफीम को भिजवाना शुरू कर दिया। 2 जून को गुहाटी कोर्ट में तारीख करने के लिए गया था। कोर्ट की तारीख करने के बाद जगजीत से अफीम लेकर सेनापति में रहने वाले करन के पास चला गया था। 12 जून को वापस आ गया। इसके बाद 17 जुलाई को अपने साथी के साथ श्रावस्ती नेपाल बॉर्डर से अफीम लेकर कुरूक्षेत्र के लिए जा रहा था। पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें:- फर्रुखाबाद में मासूम से दरिंदगी करने वाला 50 हजार का इनामी आरोपी एनकाउंटर में ढेर
Leave a Reply