Chandan Mishra Murder Case: पुलिस मुठभेड़ में 2 शूटर को लगी गोली, 3 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस मुठभेड़

यूनिक समय, नई दिल्ली। चंदन मिश्रा हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बिहार स्पेशल टास्क फोर्स (Bihar STF) और भोजपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आरा जिले के बिहियां थाना क्षेत्र से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान दो अपराधियों के साथ मुठभेड़ हुई, जिसमें वे गोली लगने से घायल हो गए हैं। दोनों का अस्पताल में इलाज जारी है, जबकि तीसरे आरोपी को पुलिस ने बिना मुठभेड़ के दबोच लिया।

पुलिस के अनुसार, मंगलवार सुबह करीब 5 बजे कटिया रोड इलाके में छापेमारी के दौरान जब आरोपियों को घेरा गया तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें दो आरोपियों—बलवंत कुमार सिंह और रविरंजन कुमार सिंह—को हाथ और पैर में गोली लगी। मौके से अभिषेक कुमार नामक तीसरे अपराधी को भी गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने इनके कब्जे से एक देशी कट्टा, दो पिस्टल, दो मैग्जीन और चार कारतूस बरामद किए हैं। पूछताछ में तीनों ने पटना के पारस अस्पताल में चंदन मिश्रा की हत्या में शामिल होने की बात स्वीकार की है। बता दें कि अस्पताल के CCTV फुटेज में बलवंत और अभिषेक की पहचान पहले ही हो चुकी थी।

फिलहाल पुलिस घायल आरोपियों का इलाज करवाने के साथ-साथ अन्य फरार अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें:- Jagdeep Dhankhar Resign: जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद कौन बनेगा अगला उपराष्ट्रपति? 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*