
यूनिक समय, नई दिल्ली। OpenAI का AI टूल ChatGPT अब दुनियाभर में सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले डिजिटल सहायक टूल्स में शुमार हो चुका है। एक नई रिपोर्ट के अनुसार, ChatGPT हर दिन 2.5 अरब से अधिक प्रॉम्प्ट्स (सवाल या कमांड) प्रोसेस कर रहा है। इनमें से करीब 33 करोड़ सवाल अकेले अमेरिका से पूछे जाते हैं।
OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने पहले बताया था कि दिसंबर 2023 में चैटजीपीटी रोजाना 1 अरब प्रॉम्प्ट्स का जवाब दे रहा था, लेकिन अब यह आंकड़ा दोगुना से भी ज्यादा हो चुका है।
ChatGPT की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुनिया की करीब 10% आबादी ChatGPT का इस्तेमाल कर रही है। दिसंबर में इसके 30 करोड़ साप्ताहिक यूजर्स थे, जो मार्च तक बढ़कर 50 करोड़ हो गए। मई 2025 तक, डेली एक्टिव यूजर्स की संख्या पिछले साल की तुलना में चार गुना तक बढ़ चुकी है।
भले ही इसका पेड वर्जन ‘ChatGPT Plus’ उपलब्ध है, लेकिन अधिकतर यूजर्स अब भी फ्री वर्जन का ही उपयोग कर रहे हैं। इसका कारण है इसका सरल इंटरफेस और इसके भीतर मौजूद ढेरों फीचर्स। छात्र अपनी पढ़ाई में, और प्रोफेशनल्स ऑफिस वर्क में भी ChatGPT की मदद ले रहे हैं।
OpenAI अब सिर्फ चैट टूल तक सीमित नहीं रहना चाहता। कंपनी जल्द ही एक AI-बेस्ड वेब ब्राउजर लॉन्च करने की योजना बना रही है, जो सीधे Google Chrome को चुनौती देगा। इसके अलावा, OpenAI ने हाल ही में ‘ChatGPT Agent’ नामक एक नया टूल भी लॉन्च किया है। यह टूल कंप्यूटर पर विभिन्न कार्यों को स्वतः पूरा कर सकता है, जिससे बार-बार इंस्ट्रक्शन देने की जरूरत नहीं होती।
इस तरह OpenAI का यह AI टूल भविष्य की तकनीक की दिशा में एक बड़ा कदम बनकर उभरा है।
ये भी पढ़ें:- OpenAI ने ChatGPT Agent किया लॉन्च, अब AI करेगा आपके सारे काम
Leave a Reply