Mathura News: यूपी ब्रज तीर्थ विकास परिषद ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुरु की तैयारियां

उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद

यूनिक समय, मथुरा। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद व जिला प्रशासन ने मथुरा सहित समूचे ब्रज में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाने की तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं। जन्माष्टमी महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सभागार में प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री चौ. लक्ष्मीनारायण 25 जुलाई को करेंगे।

उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ एसबी सिंह ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी ब्रज का महत्वपूर्ण त्यौहार है। इस अवसर पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु श्रीकृष्ण की जन्म भूमि मथुरा, लीला स्थली वृंदावन, गोवर्धन, बरसाना, नंदगांव, गोकुल पहुंचते हैं। श्रद्धालुओं को यहां आकर बेहतर महसूस हो इसके लिए जिला प्रशासन के साथ मिलकर एक प्लान जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तैयार किया गया है।

जिसके तहत मथुरा, वृंदावन, गोवर्धन, गोकुल, नंदगांव के मंदिरों व इनके जाने वाले रास्तों, तिराहे व चौराहों को आकर्षक सजावटों से सजाया जाएगा। उन्होंने बताया कि नगर निगम, नगर पंचायतों में साफ सफाई के निर्देश दिए गए हैं। वहीं विभिन्न प्रांतों के लोक कलाकार अपनी-अपनी संस्कृति के अनुसार जन्माष्टमी के सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोकगीत, नृत्य की प्रस्तुति की जाएगी। जन्माष्टमी की तैयारियों की समीक्षा प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री 25 जुलाई को करेंगे।

उन्होंने बताया कि कलाकारों की लिस्ट तैयार कराई जा रही है। इसके अलावा स्थानीय कलाकारों को कार्यक्रम प्रस्तुत करने का परिषद अवसर प्रदान करेंगे।

ये भी पढ़ें:- राधा दामोदर मंदिर के चकलेश्वर महादेव का सजा बंगला 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*