
यूनिक समय, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की STF (स्पेशल टास्क फोर्स) ने नोएडा यूनिट की कार्रवाई में गाजियाबाद से एक युवक को गिरफ्तार किया है, जो खुद को ‘वेस्ट आर्कटिक’ समेत कई देशों का राजनयिक बताकर एक अवैध दूतावास चला रहा था। गिरफ्तार युवक की पहचान हर्षवर्धन जैन के रूप में हुई है, जो कविनगर इलाके में किराए पर मकान लेकर फर्जी ‘दूतावास’ संचालित कर रहा था।
खुद को बताता था राजदूत, दिखाता था नेताओं के साथ फर्जी तस्वीरें
हर्षवर्धन खुद को वेस्ट आर्कटिका, सबोर्गा, पौल्विया और लोडोनिया जैसे अज्ञात या काल्पनिक देशों का कौंसुल या एम्बेसडर बताता था। वह लोगों को प्रभावित करने के लिए प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और अन्य प्रतिष्ठित नेताओं के साथ मॉर्फ की गई तस्वीरों का इस्तेमाल करता था। STF के अनुसार, उसका मकसद कंपनियों और प्राइवेट व्यक्तियों को विदेशी काम दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करना और हवाला रैकेट चलाना था।
हर्षवर्धन के पास से मिली चौंकाने वाली चीजें
जांच के दौरान आरोपी के पास से कई आपत्तिजनक और जालसाजी से जुड़ी वस्तुएं बरामद हुईं, जिनमें शामिल हैं:
- 4 गाड़ियां जिन पर डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट लगी थी
- 12 फर्जी डिप्लोमैटिक पासपोर्ट (माइक्रोनेशन से जुड़े)
- विदेश मंत्रालय की मुहर वाले जाली दस्तावेज
- 2 फर्जी पैन कार्ड
- 34 अलग-अलग देशों और कंपनियों की नकली मोहरें
- 2 जाली प्रेस कार्ड
- ₹44.70 लाख नगद
- कई देशों की विदेशी मुद्रा
- 18 फर्जी डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट
- अनेक कंपनियों के दस्तावेज
हर्षवर्धन का नाम इससे पहले भी विवादों में आ चुका है। साल 2011 में उसके पास से अवैध सैटेलाइट फोन बरामद हुआ था, जिसका मामला कविनगर थाने में दर्ज है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उसका नाम विवादास्पद आध्यात्मिक गुरु चंद्रास्वामी और कुख्यात अंतरराष्ट्रीय हथियार डीलर अदनान खगोशी से भी जुड़ा रहा है।
पुलिस ने दर्ज किया केस
इस पूरी कार्रवाई के बाद गाजियाबाद के कविनगर थाने में हर्षवर्धन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उसके खिलाफ जालसाजी, धोखाधड़ी और अन्य गंभीर धाराओं में कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
इस घटना ने फर्जीवाड़े के नए तौर-तरीकों को उजागर किया है, जिससे सतर्क रहने की आवश्यकता एक बार फिर सामने आई है।
ये भी पढ़ें:- लखनऊ में धर्मांतरण की साजिश! मुस्लिम युवक पर लगा हिंदू महिला, साली और बच्ची को भगाने का आरोप
Leave a Reply