
यूनिक समय, नई दिल्ली। अहमदाबाद से दीव के लिए उड़ान भरने जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट को उस समय रोकना पड़ा जब उसके इंजन में अचानक आग लग गई। यह घटना टेकऑफ की तैयारी के दौरान हुई, जब विमान रनवे पर रोल कर रहा था। पायलट ने स्थिति को भांपते हुए तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को ‘मेडे’ कॉल दी और विमान को रोक दिया गया।
इस ATR-76 विमान में कुल 60 यात्री सवार थे। आग की सूचना मिलते ही सभी यात्रियों को सुरक्षित तरीके से बाहर निकाला गया। घटना के बाद फ्लाइट को रद्द कर दिया गया। एयरलाइन की ओर से बताया गया कि यह फैसला तकनीकी खराबी के कारण लिया गया है।
इंडिगो के प्रवक्ता ने कहा कि पायलट ने तय मानकों के अनुसार तुरंत कार्रवाई करते हुए अधिकारियों को जानकारी दी और विमान को वापस ‘बे’ में ले जाया गया। फ्लाइट को ऑपरेशन में दोबारा लाने से पहले पूरी तरह जांच और जरूरी मरम्मत की जाएगी।
यात्रियों को असुविधा के लिए एयरलाइन ने खेद जताया है। यात्रियों को रिफ्रेशमेंट उपलब्ध कराए गए हैं और उन्हें या तो वैकल्पिक फ्लाइट से भेजा जा रहा है या पूरा रिफंड दिया जा रहा है।
गौरतलब है कि इससे पहले सोमवार को भी इंडिगो की गोवा से इंदौर जा रही एक फ्लाइट में तकनीकी खराबी की वजह से लैंडिंग से पहले दिक्कत आई थी, लेकिन वह विमान भी सुरक्षित उतार लिया गया था।
ये भी पढ़ें:- गुजरात ATS की बड़ी कामयाबी, अलकायदा से जुड़े 4 संदिग्ध आतंकी हुए गिरफ्तार
Leave a Reply